बोकारो: मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के संदर्भ में शुक्रवार को कला केन्द्र सेक्टर-2 डी में बैठक हुई. इसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, गश्ती दल, केंद्राधीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल नहीं ले जाने की सख्त मनाही की गयी. एसडीओ एसएन राम ने कहा : परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय ही जांच करें. गश्ती दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व पहुंचे.
95 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 32 गश्ती मजिस्ट्रेट : माध्यमिक परीक्षा को कदाचार व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन करने के लिए जिला में 58 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाजी की गयी है. वहीं 17 गश्ती दल के मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं इंटरमिडिएड के लिए 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाजी की गयी है. वहीं 15 गश्ती दल के मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है.
परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 : सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे तक दप्रस की धारा 144 लगा दी गयी है.एसडीओ ने इसका अनुपालन कड़ाई से कराने का निर्देश दिया. सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा उपरांत सभी कॉपी का मिलान ठीक से कर लेंगे.
दो पाली में होगी परीक्षा : माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दिनांक- 16 फरवरी से 10 मार्च तक प्रथम पाली में आयोजित की जा रही है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी.
प्रायोगिक परीक्षा तीन मार्च से : इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा तीन मार्च से 10 मार्च तक प्रथम पाली में व 11 मार्च से 18 मार्च तक दोनों पालियों में होगी. वहीं वाणिज्य व कला संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च तक दोनों पोलियों में की जायेगी.