बोकारो: सिटी सेंटर के स्वीट वैली के पास दो दिनों पूर्व हुई सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी सेक्टर दो ए, आवास संख्या 02-128 निवासी युवती आशा कुमारी के बयान पर दर्ज की गयी है. मारुति जैन (जेएच09यू-4769) के चालक को अभियुक्त बनाया गया है.
घटना में आशा कुमारी व को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 380 निवासी युवती जुही कुमारी गंभीर रूप से जख्मी होकर बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाजरत है.
दो अगस्त को पौने बारह बजे दोनों युवती पैदल सिटी सेंटर जा रही थी. इस दौरान उक्त कार के चालक ने तेजी से कार चला कर युवती को धक्का मार दिया. दुर्घटना में दोनों युवती के पेट पर कार का चक्का चढ़ गया.