36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे रामा… हरे कृष्णा… से गूंजा सोनाटांड़

10 बोक 01 – हरि-कीर्तन करते युवा कीर्तन रामायण मंडली10 बोक 02 – यज्ञ स्थल में परिक्रमा के लिए पहुंचे श्रद्धालु – सोनाटांड़ एलएच मोड़ में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्नप्रतिनिधि, बोकारोहरे रामा… हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे… से सोनाटांड़ एलएच मोड़ सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा. मौका था सोमवार से चल रहे […]

10 बोक 01 – हरि-कीर्तन करते युवा कीर्तन रामायण मंडली10 बोक 02 – यज्ञ स्थल में परिक्रमा के लिए पहुंचे श्रद्धालु – सोनाटांड़ एलएच मोड़ में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्नप्रतिनिधि, बोकारोहरे रामा… हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे… से सोनाटांड़ एलएच मोड़ सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा. मौका था सोमवार से चल रहे हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री जय मां श्मशान काली युवा कीर्तन रामायण मंडली की ओर से आयोजित 24 घंटे के अखंड हरि-कीर्तन का. मंगलवार को पंडित हृदयनंद व वीरेंद्र ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हरि-कीर्तन का समापन किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले सुबह से ही सोनाटांड़ सहित आसपास के क्षेत्र के महिला-पुरुष व बच्चों ने यज्ञ स्थल पर परिक्रमा की. मंडली के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा व विजय राय ने कहा : क्षेत्र की शांति व विकास के लिए हर साल हरि-कीर्तन का आयोजन होता है.कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू व्यास, अशोक आनंद, जुग्गू विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, टिंकू, अरविंद शर्मा, श्रीकांत गुप्ता, रंजीत रजक, मनोज सहित दर्जनों श्रद्धालुओं का योगदान अहम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें