जैनामोड़ : जैनामोड़ मवि की पारा शिक्षिका अनिता कुमारी (पति रामप्रसाद सिंह) ने करोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. चिकित्सकों के अनुसार वह लगभग 80 प्रतिशत जल गयी हैं. वह जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉ सुधा देव गली की रहने वाली हैं.
अनिता गत वर्ष केबीसी के प्रथम चरण में हिस्सा लेने व सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से मिलने कके कारण चंद्रचत है. अनिता का पति एयर फोर्स में कार्यरत है.
चार माह बाद पहले ही घर लौटा है. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. आग धधकने पर वह चिल्लाने लगी. यह सुन समाने के कमरे में मौजूद पति दौड़ कर आया. आसपास के लोग भी पहुंचे.
इसके बाद आग बुझायी गयी. बेहोशी की हालत में उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात बीजीएच में भर्ती कराया गया. घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस को दिये गये फर्द बयान में अनिता ने आगजनी घटना में किसी को दोषी नहीं ठहराया है.