35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावी गणित शिक्षण से रूबरू हुए शिक्षक

05 बोक 31 व 32 – कार्यशाला का उद्घाटन करतीं डॉ हेमलता व संबोधित करते गणितज्ञ एमएल अग्रवाल- डीपीएस में गणित शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न- विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षक हुए शामिलवरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल के कालीदास कला भवन में गणित शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को […]

05 बोक 31 व 32 – कार्यशाला का उद्घाटन करतीं डॉ हेमलता व संबोधित करते गणितज्ञ एमएल अग्रवाल- डीपीएस में गणित शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न- विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षक हुए शामिलवरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल के कालीदास कला भवन में गणित शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. आर्या पब्लिकेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्रख्यात गणितज्ञ व कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन एमएल अग्रवाल व डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ हेमलता ने कहा : इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षकों को संबंधित विषय की नवीनतम जानकारी मिलती है. प्रभावी शिक्षण के गुर भी सीखने को मिलते हैं. ‘चेंजिंग मेथडोलॉजिज इन टीचिंग मैथेमेटिक्स’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में एमएल अग्रवाल ने गणित शिक्षण के विविध आयामों पर रोचक ढंग से जानकारी दी. बदलते समय में गणित पढ़ाने के अद्यतन तरीकों के बारे में बताया. बच्चों की रुचि गणित में किस तरह से बढ़े, इसके उपाय भी बताये. कार्यशाला में डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के सदस्य स्कूलों के 200 से अधिक शिक्षक शामिल हुए. पहले दिन क्लास छह से 10 तक के लगभग 150 गणित शिक्षक व दूसरे दिन क्लास 11 व 12 के 60 गणित शिक्षक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें