Advertisement
नयी औद्योगिक इकाई के लिए चाहिए जमीन
बोकारो: बियाडा नयी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए नयी जमीन की तलाश कर रहा है. इसके लिए बियाडा की टीम जिला के चार प्रखंड में गैर मजरूआ जमीन तलाश रही है. जानकारी के अनुसार बियाडा के पास नयी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जमीन नहीं है. ऐसे में नये स्थान की जरूरत है. […]
बोकारो: बियाडा नयी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए नयी जमीन की तलाश कर रहा है. इसके लिए बियाडा की टीम जिला के चार प्रखंड में गैर मजरूआ जमीन तलाश रही है. जानकारी के अनुसार बियाडा के पास नयी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जमीन नहीं है. ऐसे में नये स्थान की जरूरत है. बुधवार को बियाडा की टीम ने चास में जमीन के लिए सर्वे किया.
10 फरवरी तक पूरा होगा सर्वे
जमीन के लिए बियाडा की टीम 10 फरवरी तक सर्वे का कार्य पूरा करेगी. टीम एनएच व मुख्य मार्ग के आसपास में ही जमीन की तलाश रही है. सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को भेजी जायेगी.
चास, जरीडीह, पेटवार व चंदनकियारी में संभावना : बियाडा की टीम को चास, जरीडीह, पेटरवार व चंदनकियारी में गैर मजरूआ भूमि का बड़ा टुकड़ा मिला है, जिसके संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. लगभग 40 से 50 एकड़ जमीन की जरूरत इकाई लगाने के लिए होगी.
बियाडा के पास जमीन की कमी है. नयी कंपनी या यूनिट के लिए भूमि की आवश्यकता है. कई उद्यमी उद्योग आदि लगाने के लिए इच्छुक हैं. सर्वे में भूमि मिलने पर प्रस्ताव भेजा जायेगा. प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद नये यूनिट के लिए भूमि उपलब्ध हो सकेगा.
उमाशंकर सिंह, बियाडा एमडी सह बोकारो डीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement