ये तेरी मेरी कहानी जैसे धारावाहिक से खास पहचान बना चुकीं सुकृति खंडपाल लाइफ ओके के शो कैसा ये इश्क में नजर आ रही हैं. वे अपनी वापसी से बेहद खुश हैं. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश..
सिर्फ आम लव स्टोरी नहीं
आमतौर पर कई धारावाहिकों में कई लव स्टोरीज दिखायी जाती रही हैं. लेकिन यह लव स्टोरी सबसे अलग है. क्योंकि इसमें एक व्यक्ति के इश्क के जुनून को दर्शाया गया है. मैं खुश हूं कि मुझे मेरे लुक और अंदाज के मुताबिक ऐसे किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है. मैं इस बात से भी खुश हूं कि मुझे लाइफ ओके जैसे चैनल के माध्यम से फिर से वापसी करने का मौका मिला है. स्टार प्लस से मेरा संबंध अब काफी खास बन गया है.
एनआरआइ का किरदार भाता है
मैंने इससे पहले रब से सोना इश्क में एनआरआइ का किरदार निभाया था. जो मुझे बेहद अच्छा लगा था. मुझे ऐसे शो में काम करने में मजा आता है. हालांकि यह इत्तेफाक ही है कि इस बार भी मैं एनआरआइ का ही किरदार निभा रही हूं. मुझे खुशी है कि मेरे लुक में दोनों देश का लुक नजर आता है. इसलिए मैं भारतीय ट्रेडिशनल लुक से लेकर हर तरह के किरदार निभा लेती हूं.
अब ठीक हूं
हां, यह सच है कि मैंने इसका पहला शो छोड़ दिया था, चूंकि मेरी स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन अब मैं ठीक हूं और खुश हूं. काम पर वापसी कर रही हूं और आगे बस अब काम ही करते रहना है.
हर किसी को करेगी प्रभावित
मुझे लगता है यह कहानी हर किसी को प्रभावित करेगी. यह रियलिस्टिक कहानी है. यह हर किसी को नजदीक लाने वाली कहानी है. मेरा मानना है कि हर दर्शक को लगेगा कि यह उनकी कहानी है. खासतौर से शादीशुदा महिलाएं और जिनकी जल्दी शादी हुई है. वे सभी इस शो से अटैच्ड होंगी. यह शो फनी भी है और सीरियस भी है. आप देखते जाइए, इसमें ऐसे-ऐसे टि¦स्ट आयेंगे जो बेहद पसंद किये जायेंगे.
गौरव का सपोर्ट
मेरे कोस्टार गौरव बजाज काफी सर्पोटिव हैं. हम सिंगापुर शूटिंग के लिए गये थे. उस वक्त गौरव ने हमारी बहुत मदद की थी. मैं मानती हूं कि वह कोस्टार के साथ-साथ अच्छे दोस्त हैं. हमने शूटिंग के बाद साथ में मस्ती भी बहुत की. मुझे इस बात की भी खुशी है कि टेलीविजन के शो अब विदेशों में शूट होने लगे हैं. अब छोटा परदा बड़ा बन चुका है.