21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन बचाओ, जन-धन बढ़ाओ

बोकारो: ओएनजीसी की ओर से बोकारो में मंगलवार को तेल व गैस संरक्षण पखवाड़ा के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली ओएनजीसी कर्यालय से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए कट्टा चौक पर जाकर समाप्त हुई. मुख्य अतिथि जीजीएम एचके सिंह […]

बोकारो: ओएनजीसी की ओर से बोकारो में मंगलवार को तेल व गैस संरक्षण पखवाड़ा के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली ओएनजीसी कर्यालय से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए कट्टा चौक पर जाकर समाप्त हुई.

मुख्य अतिथि जीजीएम एचके सिंह ने हरी झंडी दिखा कर विद्यार्थियों को रवाना किया. रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ईंधन बचाओ जन-धन बढ़ाओ का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया.

महाप्रबंधक डॉ अनुपम कुमार ने कहा कि देश में ईंधन की कुल खपत 2012-13 में 222 मिलियन मैट्रिक टन हुई. जिसमें डोमेस्टिक प्रोडक्शन 37.87 मिलियन मैट्रिक टन रहा. कहा : आने वाले समय में इसकी अवश्यकता 600 मिलियन मैट्रिक टन तक पहुंच जायेगी, इसलिए जरूरी है कि हम अभी से ईंधन का संरक्षण करें. मौके पर अमोद कुमार, निरंजन, एसके हयात आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें