25 बोक 07- चिन्मय विद्यालय बोकारो की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम में भाग लंेगी- 27 जनवरी से लेकर 01 फरवरी तक वह अपना अनुभव सबों से बांटेगीवरीय संवाददाता, बोकारोसेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल की प्रशासक (एडमिनिस्टे्रटर) रमणी त्यागराजन छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जनवरी को चिन्मय विद्यालय-बोकारो आयेंगी. बोकारो प्रवास के दौरान वह चिन्मय विद्यालय बोकारो की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम में भाग लंेगी. 27 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक वह अपना अनुभव सभी के साथ बांटेगी. रमणी त्यागराजन एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् है. उन्होंने डीएवी, जेवीएम, श्यामली, रांची, लॉरेटों कॉन्वेंट, कोलकाता व सात विभिन्न केन्द्रीय विद्यालय में भी अपना योगदान दिया. 2006 में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद चिन्मय मिशन की शिक्षा विभाग से जुड़ी. 2010 से उन्होंने प्रशासक सेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट, एजुकेशन सेल में प्रशासक के पद पर अपना योगदान दिया. वह शिक्षा के जगत में बेहतरी के लिए कई सफल प्रयास व प्रयोग कर चुकीं हैं. लगभग 50 चिन्मय विद्यालयों में चिन्मय विजन प्रोग्राम पर कार्यशाला कर चुकीं हैं. भौतिकी में वरीय शिक्षिका ने 32 वर्षों तक शिक्षा जगत में लगातार अपना योगदान दिया. प्रवास के दौरान बच्चें, अभिभावक, शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र व विद्यालय प्रबंधन से विशेष रूप से मिलेंगी.
BREAKING NEWS
सेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल की प्रशासक आज बोकारो में
25 बोक 07- चिन्मय विद्यालय बोकारो की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम में भाग लंेगी- 27 जनवरी से लेकर 01 फरवरी तक वह अपना अनुभव सबों से बांटेगीवरीय संवाददाता, बोकारोसेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल की प्रशासक (एडमिनिस्टे्रटर) रमणी त्यागराजन छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जनवरी को चिन्मय विद्यालय-बोकारो आयेंगी. बोकारो प्रवास के दौरान वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement