जैनामोड़: मध्य विद्यालय बहादुरपुर में ग्राशिस का पुनर्गठन पोषक क्षेत्र के पेच में फंस कर रह गया है. बीते गुरुवार को हुई आमसभा में पोषक क्षेत्र को लेकर अभिभावक दो अलग-अलग गुटों में दिख़े स्कूल के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर महतो सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल के इर्द-गिर्द के इलाके को ही पोषक क्षेत्र मान रहे हैं.इस आधार पर स्कूल के इर्द-गिर्द रहने वाले अभिभावकों का एक पक्ष ही समिति गठन में हिस्सा लेने में तुला है.
वहीं स्कूल के सामने के गांव वारु के अभिभावक भी समिति के गठन में भाग लेने और अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार देने का दावा कर रहे हैं. उधर प्रअ का कहना है कि मामले को लेकर बीइइओ से राय मांगी गयी है. बीइइओ रामप्रसाद महतो का कहना है कि मामले को सुलझाने का प्रयास आधिकारिक तौर पर किया जा रहा है. विवाद को लेकर कुछ लोग तुल दे रहे हैं.