जैनामोड़. जैनामोड़ के निरंजन हेंब्रम (35 वर्ष) की मौत गोवा में हार्ट अटैक से शनिवार को हो गयी. सोमवार को उसका शव जैनामोड़ आ गया. निरंजन गोवा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता था. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हवाई जहाज से उसका शव रांची भिजवाया और अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये मुआवजा भी दिया. रांची से निरंजन के भाई गोविंद प्रसाद हेंब्रम व पंचायत के उपमुखिया आनंद बेसरा अपने सहयोगियों के साथ शव सड़क मार्ग से लाये. निरंजन अराजू पंचायत के पुरनापानी गांव का है. मृतक की पत्नी ने विलाप करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने फोन पर घर का हाल-चाल पूछा था. आधे घंटे के बाद उनके मौत की खबर आयी. गोवा में ही साथ में काम करने वाले राजू व कार्तिक बेसरा ने फोन पर बताया कि निरंजन की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. निरंजन अपने पीछे पत्नी, सात वर्षीय पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. गांव के उपमुखिया आनंद बेसरा ने परिजनों को दो हजार रुपये आर्थिक मदद की. गौरतलब है कि शनिवार को ही जैनामोड़ के मोहनलाल अग्रवाल के 28 वर्षीय पुत्र चंदन बरनवाल की मौत जापान में हो गयी थी. इन दोनों की मौत से पूरा जैनामोड़ शोक में डूबा हुआ है.
BREAKING NEWS
जैनामोड़ के युवक की गोवा में मौत
जैनामोड़. जैनामोड़ के निरंजन हेंब्रम (35 वर्ष) की मौत गोवा में हार्ट अटैक से शनिवार को हो गयी. सोमवार को उसका शव जैनामोड़ आ गया. निरंजन गोवा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता था. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हवाई जहाज से उसका शव रांची भिजवाया और अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये मुआवजा भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement