बोकारो: बोकारो शहर में हल्की बारिश के बाद जल जमाव परेशानी का सबब बना हुआ है. सेक्टर 12 मोड़ व सिटी सेंटर में इंडियन बैंक के निकट स्थिति काफी दयनीय है. इन दोनों स्थानों पर थोड़ी बारिश के बाद भी घुटना भर पानी जमा हो जाता है. इससे शहरवासियों को आवागमन में परेशानी होती है. जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर सेक्टर 12 मोड़ के निकट धनबाद-बोकारो-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग व सिटी सेंटर में इंडियन बैंक के निकट जल जमाव के कारण आवागमन बाधित हो जाता है. ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ बारिश में ही यह समस्या होती है. बारिश के बाद भी लंबे समय तक जल जमाव रहता है.