31 मजदूरों को साइकिल नहीं मिली, नारेबाजी बेरमो फोटो जेपीजी 19-17 धरना पर बैठे मजदूर प्रतिनिधि, बोकारो थर्मलसहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सोमवार को ठेका मजदूरों ने साइकिल नहीं मिलने पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे मजदूरों ने बताया कि 130 मजदूरों को साइकिल मिली है, जबकि 31 मजदूरों को इससे वंचित रखा गया है. सहायक श्रमायुक्त के काफी समझाने के बाद आक्रोशित मजदूर शांत हुए. उल्लेखनीय है कि चंद्रपुरा, गोमिया एवं बेरमो प्रखंड से आये ठेका मजदूरों के बीच श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार द्वारा सहायक श्रमायुक्त के माध्यम से साइकिल वितरण किया जाना था. साइकिल लेने पहुंचे मजदूरों में 130 को ही साइकिल मिली़ इससे शेष 31 मजदूर आक्रोशित हो गया और नारेबाजी शुरू कर दी. मजदूरों का कहना था कि साइकिल कम थी तो कम लोगों को ही बुलाना चाहिए था.शेष लोगों को भी मिलेगी साइकिल : मिश्रासहायक श्रम अधीक्षक एससी मिश्रा ने कहा कि स्टॉक की जांच मे गड़बड़ी होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. पहले से पंजीकृत मजदूरों को फिलहाल साइकिल दे दी गयी है़ बाकी मजदूरों को भी जल्द ही साइकिल दी जायेगी. मजदूरों ने अलग-अलग प्रखंड मुख्यालयों में साइकिल का वितरण किये जाने की मांग की है. ़इस पर सहायक श्रमायुक्त ने विचार करने की बात कही. मौके पर जगेश्वर महतो, हेमलाल महतो, भोला प्रसाद, कार्तिक महतो, राजकिशोर महतो, भीम पांडेय, मनोज पांडेय, जीतन रजक, रोशन लाल, अफजल हुसैन, वीरेंद्र कुमार, गजाधर गोप, महरू महतो, चांदो रजक, मो अब्बास सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ठेका मजदूरों ने श्रम आयुक्त कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
31 मजदूरों को साइकिल नहीं मिली, नारेबाजी बेरमो फोटो जेपीजी 19-17 धरना पर बैठे मजदूर प्रतिनिधि, बोकारो थर्मलसहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सोमवार को ठेका मजदूरों ने साइकिल नहीं मिलने पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे मजदूरों ने बताया कि 130 मजदूरों को साइकिल मिली है, जबकि 31 मजदूरों को इससे वंचित रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement