कभी भी बंद हो सकता है प्लांट दो यूनिट से फिलहाल हो रहा 310 मेगावाट विद्युत उत्पादन संवाददाता, गोमियातेनुघाट थर्मल पावर प्लांट में दो दिनों का कोयला शेष बचा है. अगर प्लांट को निर्बाध कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो यह प्लांट से बिजली उत्पादन कभी भी बंद हो सकता है. फिलहाल प्लांट की दो यूनिट से 310 मेगावाट पावर जेनरेशन हो रहा है. दोनों यूनिट को कोयले की कमी के कारण कम लोड पर चलाया जा रहा है. एक सप्ताह से बंद है रामगढ़ से कोयले की आपूर्ति : टीटीपीएस को सीसीएल रामगढ़ की कोलियरियों से कोयले की आपूर्ति बंद है. कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों के मालिक ओवरलोडिग सहित अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलित हैं. उपायुक्त व एसडीएम स्तर से वार्ता से बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला. इससे परियोजना को कोल आपूर्ति बाधित है. फिलहाल बेरमो की कोलियरियों से रोजाना दो हजार टन की कोयले की आपूर्ति हो रही है, जिससे प्लांट चल रहा है. जीएम ने एमडी को भेजा त्राहिमाम संदेश : इस बाबत टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता घनश्याम रविदास ने परियोजना में कोयले की स्थिति के बाबत टीवीएनएल के प्रभारी एमडी व चेयरमैन को त्राहिमाम संदेश भेजा है. पत्र में कोयले की कमी को पूरा करने का आग्रह किया है. कोट—एक-दो दिनों में समस्या का समाधान हो जायेगा. रामगढ़ जिला प्रशासन का कोल ट्रांसपोर्टरों के साथ वार्ता चल रही है. जल्द कोयले की ट्रांसपोर्टंग चालू हो जायेगी. राम अवतार साहू, प्रभारी एमडी, टीवीएनएल
BREAKING NEWS
टीटीपीएस में दो दिनों का कोयला शेष
कभी भी बंद हो सकता है प्लांट दो यूनिट से फिलहाल हो रहा 310 मेगावाट विद्युत उत्पादन संवाददाता, गोमियातेनुघाट थर्मल पावर प्लांट में दो दिनों का कोयला शेष बचा है. अगर प्लांट को निर्बाध कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो यह प्लांट से बिजली उत्पादन कभी भी बंद हो सकता है. फिलहाल प्लांट की दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement