– जीजीपीएस चास में लोहड़ी उत्सव का आयोजन 13 बोक 60 – लोहड़ी के गीत पर नृत्य करती महिलाएं 13 बोक 61 – जीजीपीएस चास प्रांगण में उपस्थित लोग13 बोक 62 – पर्व में हिस्सा लेते जीजीपीएस व जीजीइएस परिवार13 बोक 63 – अग्नि में तिल, अक्षत व रेवडि़यां अर्पित करती महिलाएं प्रतिनिधि, चासगुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में लोहड़ी उत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया. अग्नि प्रज्वलित कर तिल, अक्षत व रेवडि़यां अर्पित की गयी. पंजाबी लोकगीत पर देर रात तक महिलाओं ने अग्नि कुंड के चारो ओर चक्कर लगाये. जम कर नृत्य किये. सुंदर मुंडरिये हो, तेरा कौन बेचारा…गीत गाये. घंटो नृत्य-गीत का दौर चलता रहा. इसके बाद लोगों ने सामूहिक भोज का आनंद उठाया.किसान फसल देख होते हैं आनंदितजीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा : यह पर्व समृद्धि व खुशहाली का प्रतीक है. सचिव हरभजन सिंह ने कहा : लोहड़ी पर्व प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है. फसल पकने के बाद उसे खलिहान में लाया जाता है. किसान अपनी फसल को देख कर आनंदित हो उठते है. इस खुशी में लोहड़ी पर्व मनाते है. मौके पर जेएस शेखो, सुरेंद्र पाल सिंह, लक्ष्मण मिश्रा, जगमोहन सिंह, प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह सहित जीजीपीएस व जीजीइएस के प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुंदर मुंडरिये हो, तेरा कौन बेचारा…
– जीजीपीएस चास में लोहड़ी उत्सव का आयोजन 13 बोक 60 – लोहड़ी के गीत पर नृत्य करती महिलाएं 13 बोक 61 – जीजीपीएस चास प्रांगण में उपस्थित लोग13 बोक 62 – पर्व में हिस्सा लेते जीजीपीएस व जीजीइएस परिवार13 बोक 63 – अग्नि में तिल, अक्षत व रेवडि़यां अर्पित करती महिलाएं प्रतिनिधि, चासगुरु गोविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement