वह रविवार को योधाडीह मोड़ हरि मंदिर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : तेलमच्चो व पुपुनकी घाटबेड़ा पुल की स्थिति जजर्र हो गयी है. इसकी शीघ्र मरम्मती शुरू की जाये. पुल के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण हो. इसके लिए 14 जनवरी को दामोदर पुल पर धरना दिया जायेगा. इस दौरान दामोदर नदी श्मशान घाट तक जाने वाली मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट, पानी, बिजली व लाश जलाने के लिए शेड निर्माण की मांग की जायेगी. मौके पर जवाहर शर्मा, चक्रधर शर्मा, निरंजन मोदक, माघो लाल झरियात आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फोर लेन विस्तार में किसी को उजड़ने नहीं देंगे : समरेश
चास: राष्ट्रीय उच्च पथ के फोर लेन का विस्तार ही विकास का माध्यम बनेगा. लेकिन फोर लेन के विस्तार में किसी को उजड़ने नहीं देंगे. चास जोधाडीह मोड़ क्षेत्र में विस्तार एक सौ फुट के अंदर करना पड़ेगा. ऐसा नहीं हुआ, तो चास बोकारो विकास समिति की ओर से आंदोलन किया जायेगा. यह कहना हैं […]
चास: राष्ट्रीय उच्च पथ के फोर लेन का विस्तार ही विकास का माध्यम बनेगा. लेकिन फोर लेन के विस्तार में किसी को उजड़ने नहीं देंगे. चास जोधाडीह मोड़ क्षेत्र में विस्तार एक सौ फुट के अंदर करना पड़ेगा. ऐसा नहीं हुआ, तो चास बोकारो विकास समिति की ओर से आंदोलन किया जायेगा. यह कहना हैं पूर्व विधायक समरेश सिंह का.
बंग भारती दुर्गा मंदिर की ढलाई : बंग भारती की ओर से बोकारो सेक्टर तीन बी में नव निर्मित दुर्गा मंदिर की ढलाई की गयी. ढलाई से पूर्व बंग भारती की ओर से पूजा अर्चना की गयी. इसमें पूर्व विधायक समरेश सिंह के अलावा बंग भारती के सदस्यों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement