अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की गाड़ी एक्सीडेंट होने से बची. यह वाकया तब हुआ जब कैटरीना और रणबीर एक ही जगह पर शूटिंग कर थे.
रणबीर ने कैटरीना को अपनी नई गाड़ी में ड्राइव पर चलने का ऑफर किया और कैट राजी हो गईं. रणबीर ने अकेले में समय बिताने और कैमरों की नजरों से बचने के लिए कार की गति अचानक तेज कर दी.
कैटरीना उनके पीछे वाली सीट पर बैठी थीं. रणबीर के गाड़ी एक इंच के अंतर से दूसरी गाड़ी से टकराने से बच गई. रणबीर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय पर ब्रेक लगा दिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कैटरीना भी रणबीर की इस स्मार्टनेस से प्रभावित हुईं. बाद में रणबीर उन्हें अपने घर पर ले गए.