बोकारो: झारखंड नव निर्माण सेना के कोर कमेटी सदस्य व विस्थापित संघर्ष मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को मंजूर भवन सिवनडीह में हुई. अध्यक्षता धीरेंद्र नाथ गोस्वामी ने की.
सेना प्रमुख गुलाब चंद्र ने कहा : बीएसएल प्रबंधन व जिला प्रशासन के साथ सीधी व त्रिपक्षीय वार्ता जरूर सकारात्मक रूप से हुई. परंतु मूर्त रूप देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा : धैर्य की सीमा होती है और वह सीमा पार हो रही है. इसलिए 12 अगस्त के बाद से गुरिल्ला आंदोलन चलाना ही पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन जब तक एक मुश्त बीस हजार विस्थापितों को नियोजन नहीं देगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. मौके पर गोलबाबू अंसारी, मो बेलाल अंसारी, काला चंद्र नापित, मथन महतो, गाजो शाह, मनौवर हुसैन, नागेश्वर रजवार, सुधीर कुमार हेंब्रम, विनय कुमार सिंह, प्रवीण मुमरू आदि उपस्थित थे.