बोकारो: सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल प्रांगण में सोमवार को इंटर हाउस प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्राचार्या हेमलता विश्वास व संचालन शिक्षिका भावना घाले व पूनम भारती ने संयुक्त रूप से की.
मुख्य अतिथि कैप्टन आरसी यादव मौजूद थे. प्रतियोगिता में मगध हाउस से किशोर कुमार व सुमन कुमार, मिथिला हाउस से विशाल कुमार सिंह व पंकज कुमार, नालंदा हाउस से निहाल कुमार गुप्ता व आदर्श राज, वैशाली हाउस से राहुल राज व मिथुन कुमार, अशोका हाउस से अंकित कुमार व संजय, मौर्य हाउस से सुमन रंजन व सुब्रतो ठाकुर ने भाग लिया.
दर्शक दीर्घा से विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया. प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर अशोका हाउस प्रथम, मौर्य हाउस द्वितीय व मगध-मिथिला-नालंदा हाउस ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. मौके पर उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, आरआर प्रसाद, एसके तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.