Advertisement
शरद महोत्सव हादसा : जब्त राइफल की जांच करेंगे मेजर
बोकारो: शरद महोत्सव जुलूस के दौरान हुए हादसे में विभा देवी की मौत की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों को चिह्न्ति कर उनका बयान दर्ज कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने टाइगर मोबाइल के जवान सुभाष कुमार यादव की इनसास राइफल को […]
बोकारो: शरद महोत्सव जुलूस के दौरान हुए हादसे में विभा देवी की मौत की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों को चिह्न्ति कर उनका बयान दर्ज कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने टाइगर मोबाइल के जवान सुभाष कुमार यादव की इनसास राइफल को जब्त कर मेजर के पास जांच के लिए भेजा है. मालूम हो कि विभा देवी की मौत के बाद ही पुलिस ने घटनास्थल से जवान की राइफल को जब्त कर लिया था.
मामले की जांच करेंगे मेजर : उक्त राइफल से फायरिंग हुई है या नहीं, राइफल से बारूद की गंध आरही है या नहीं व राइफल की क्या स्थिति है. इस बात की जांच का जिम्मा बोकारो पुलिस के मेजर बबन सिंह को दिया गया है. अब मेजर की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि जवान की राइफल से शरद महोत्सव के दौरान गोली चली थी या नहीं.
मृतका के पति भी हैं प्रत्यक्षदर्शी : प्रत्यक्षदर्शी व मृतका के पति चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ नथुनी सिंह ने पुलिस को बताया है कि शरद महोत्सव जुलूस के दौरान दो गाड़ियों के बीच बांधे गये प्लास्टिक की रस्सी टूटने से कई लोगों को चोट लगी. रस्सी टूटने के बाद जुलूस में भगदड़ मच गयी. भगदड़ की चपेट में टाइगर मोबाइल का जवान आ गया. वह जमीन पर गिर गया. जिस कारण उसकी राइफल से गोली चल गयी. राइफल से निकली गोली विभा देवी व रेणु देवी के गरदन व चेहरे को चीरते हुए निकल गयी थी. अस्पताल ले जाने के दौरान विभा देवी की मौत हो गयी थी, जबकि रेणु देवी व टाइगर मोबाइल के जवान सुभाष यादव का इलाज फिलहाल चल रहा है. विभा देवी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने गोली लगने से मौत की संभावना व्यक्त की थी. मौत का स्पष्ट कारण बताने के लिए विभा के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है. पुलिस के अनुसार, गुरुवार को विभा के बिसरा को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement