07 बोक 01-ऐश पौंड में प्रदर्शन करते ऐश पौंड के प्रभावित विस्थापितप्रतिनिधि, बोकारो नियोजन, मुआवजा व मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा ने बुधवार से ऐश पौंड का कामकाज अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया. साथ ही विस्थापितों ने प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. कहा : नियोजन दो या जेल दो. मोरचा अध्यक्ष देवाशीष सिंह ने कहा : बीएसएल प्रबंधन जब तक नियोजन, मुआवजा व अन्य मांगों पर पहल नहीं करेगा, तब तक ऐश पौंड का कामकाज बंद रहेगा.मोरचा में शामिल हुए दर्जनों लोग : इस दौरान मोरचा की आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए विस्थापित नव जागरण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन सिंह, महासचिव आलोक मिश्रा व उपाध्यक्ष सुभाष रवानी के नेतृत्व में दर्जनों युवक विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा में शामिल हुए. सभी युवकों को मोरचा अध्यक्ष श्री सिंह ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर अनुज महतो, प्रदीप रजवार, विनोद रवानी, संजीव मिश्रा, बासु रजवार, कमलेश नारायण, राजहंस मिश्रा, महिला अध्यक्ष अनिता सिंह, अर्जुन रवानी, मीना सिंह, सुजाता देवी सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे. इधर, विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति (प्र.),विस्थापित नव जागरण मंच व विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट ऐश पौंड समिति ने बुधवार को ऐश पौंड का कामकाज बंद कराया. समिति दो जनवरी से ऐश पौंड का कामकाज बंद किया है.
BREAKING NEWS
विस्थापित संगठनों ने बंद किया ऐश पौंड का काम
07 बोक 01-ऐश पौंड में प्रदर्शन करते ऐश पौंड के प्रभावित विस्थापितप्रतिनिधि, बोकारो नियोजन, मुआवजा व मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा ने बुधवार से ऐश पौंड का कामकाज अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया. साथ ही विस्थापितों ने प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. कहा : नियोजन दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement