बोकारो: विश्व मानचित्र पर अपने उद्योग और मुनाफे के लिए जाना-जाने वाला बोकारो जिला आज हताश है. मानो बोकारो के लिए नया रिसेशन का दौर आया हो. हर उद्योग अपनी उपस्थिति बनाने को जद्दोजहद तो कर रहा है, पर पैसा नहीं बना पा रहा. ज्यादा नहीं एक साल पहले यह बातें हो रही थी कि बोकारो विश्व का एक ऐसा जिला बनने जा रहा है, जहां सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन होगा.
बिजली के मामले में सिर्फ बोकारो सिर्फ यहां उद्योगों को ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा. बोकारो का भाग्य और कर्म दोनों भविष्य में बदल जाये! यहां 25 एमटी स्टील का उत्पादन होने लगे (जैसी योजना है)! दस साल के दौरान बोकारो से 5500 मेगावाट बिजली बनने लगे! पर ऐसा होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा.