03 बोक 27 -प्रेस को संबोधित करते फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह व अन्य प्रतिनिधि, बोकारो शरद महोत्सव की शोभा यात्रा के दौरान विभा देवी की मृत्यु जिला प्रशासन के कारण हुई है. मृतक के परिजन को जिला प्रशासन नियोजन व दस लाख रुपये तथा शरद महोत्सव आयोजन समिति दस लाख रुपये दे. इसके अलावा घायल रेणु देवी को जिला प्रशासन व आयोजन समिति को पांच-पांच लाख रुपये दे. साथ ही सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज किया जाये. यह बातें बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कही. वह शनिवार को होटल युवराज सेक्टर चार सिटी सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : विभा देवी की मृत्यु गोली लगने से हुई है, इसका खुलासा हो चुका है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है. श्री सिंह ने बोकारो डीसी से दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पांच जनवरी को फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में मृतक के परिजन व बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह के साथ वार्ता होगी. कहा : मृतक के परिजनों के साथ न देकर विधायक बिरंची नारायण आयोजक समिति व पुलिस प्रशासन के साथ दे रहे है. मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, धर्मनाथ पांडेय, ललिता देवी, मुकेश सिंह, जीवनी देवी, मंजु देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.
मृतक के परिजन को मुआवजा व नियोजन दे प्रशासन : अनिल
03 बोक 27 -प्रेस को संबोधित करते फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह व अन्य प्रतिनिधि, बोकारो शरद महोत्सव की शोभा यात्रा के दौरान विभा देवी की मृत्यु जिला प्रशासन के कारण हुई है. मृतक के परिजन को जिला प्रशासन नियोजन व दस लाख रुपये तथा शरद महोत्सव आयोजन समिति दस लाख रुपये दे. इसके अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement