बोकारो: जिला प्रशासन के कार्यक्रम ‘संकल्प’ में बोकारो डीडीसी डॉ संजय सिंह द्वारा अभाविप के बोकारो जिला संयोजक विनोद कुमार को पीटने के विरोध में मंगलवार को डीसी कार्यालय के सामने परिषद ने धरना दिया. संगठन मंत्री सोनू कुमार ने कहा : बोकारो डीडीसी डॉ संजय सिंह को तत्काल पद से हटाया जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की हिम्मत कोई अधिकारी न करे.
साथ ही डीडीसी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाये. कहा : कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद अब अपने आंदोलन को धीरे-धीरे पूरे जिले में फैलायेगा. जिला संयोजक विनोद कुमार ने कहा : अगर बोकारो डीसी उमा शंकर सिंह ने डीडीसी को बरखास्त नहीं किया तो परिषद आंदोलन को किसी भी स्तर तक ले जा सकता है. धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम एक स्मार पत्र सौंपा. मौके पर महानगर सह मंत्री अभिषेक पांडेय, बेरमो के मंत्री भरत कुमार, बालीडीह के संयोजक अविनाश सिंह, चंदनकियारी के मंत्री राकेश शर्मा, चास के संयोजक त्रिपुरारी सिंह चौधरी, शैलेंद्र कुमार, आनंद सिंह, अमित कुमार, समर कुमार ठाकुर, बबलू साह, बबलू सिंह, नितेश पाल, सिद्धि नाथ, सत्यदेव कुमार सहित दर्जनों शामिल थे.
नमो सेना ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका
इधर, पिटाई के विरोध में नमो सेना ने आइटीआइ मोड़ चास में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. इस दौरान नुक्कड़ सभा हुई. वक्ताओं ने कहा : जिला प्रशासन निदरेष लोगों पर अत्याचार कर रहा है. मौके पर झारखंड माहथा, उपेंद्र पांडेय, विजय महथा, संतोष झा, पंकज कुमार, सुरेश कुमार, पिंटू महतो, अमन तिवारी, गणोश सिंह आदि उपस्थित थे.