24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीक्यूसी 2014 में बीएसएल की क्यूसी टीम विजयी

बोकारो: बीएसएल के सिविल अभियंत्रण विभाग के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को एक सम्मान समारोह हुआ. इसमें पुणो में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित एनसीक्यूसी-2014 में पार एक्सलेंस प्राप्त करने वाली सीइडी की एलक्यूसी संख्या दो की विजयी टीम को सम्मानित किया गया. विजयी टीम में सीइडी विभाग के सहायक प्रबंधक विभाष चंद्रा प्रमोटर, […]

बोकारो: बीएसएल के सिविल अभियंत्रण विभाग के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को एक सम्मान समारोह हुआ. इसमें पुणो में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित एनसीक्यूसी-2014 में पार एक्सलेंस प्राप्त करने वाली सीइडी की एलक्यूसी संख्या दो की विजयी टीम को सम्मानित किया गया. विजयी टीम में सीइडी विभाग के सहायक प्रबंधक विभाष चंद्रा प्रमोटर, एसके पांडेय, एटीटी, नेता व मो मोहसिन खान-ओटीटी, उप नेता शामिल थे.

महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि व उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) रवींद्र शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे. श्री सिंह ने सीइडी की एलक्यूसी टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुणो में आयोजित एनसीक्यूसी-2014 मे अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी. उन्होंने क्यूसी अभियान को प्लांट के लिए बहुत ही उपयोगी बताया. अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ कर संयंत्र की समृद्धि में योगदान देने संदेश दिया. श्री शर्मा ने कहा : वर्ष 2012 में शुरू की गयी क्यूसी टीमों का इतने कम समय में एनसीक्यूसी में पहुंच कर पार एक्सलेंस हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने सीइडी की विजेता क्यूसी टीम के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्हें सतत सक्रिय रूप से आगे बढ़ने का संदेश दिया. बिजनेस एक्सलेंस के सुदामा प्रसाद ने लीन क्यूसी की प्रासंगकिता व महत्ता को रेखांकित किया. विभागीय क्यूसी समन्वयक डीके ईश्वर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा : जोनल क्यूसी ट्रॉफी स्पर्धा 2014 में सीइडी के धमनभठ्ठी जोन की लीन क्यूसी टीम सं-2 को प्रथम, मिल जोन की क्यूसी टीम सं.-186 को द्वितीय व सिंटर प्लांट जोन की क्यूसी टीम सं.-182 और एसएमएस जोन की क्यूसी टीम सं.-184 को तृतीय स्थान हासिल किया था. धमन भट्ठी की लीन क्यू.सी. सं.-2 ने दुर्गापुर में आयोजित सीसीक्यूसी-2014 में हिस्सा लेकर गोल्ड ट्रॉफी हासिल किया. फिर पुणो में आयोजित एनसीक्यूसी-2014 में भाग लेकर पार एक्सलेंस प्राप्त कर सीईडी विभाग के साथ-साथ बोकारो इस्पत संयंत्र का गौरव बढ़ाने का काम किया. सीइडी के विभागाध्यक्ष शालिग्राम सिंह ने कम समय में अपने क्यूसी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके द्वारा अजिर्त सफलता पर बधाई दी. प्लांट हित में सभी टीमों को नयी-नयी समस्याओं को चुनने का आह्वान किया. मंच संचालन सहायक प्रबंधक डीके ईश्वर व धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक केके गुप्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें