मटिहानी (बेगूसराय) : आठ जुलाई को मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा गांव में सड़क दुर्घटना में मारे गये भुल्ला कुमार के परिवार को मुआवजा देने व झूठे मुकदमे की वापसी व छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, मटिहानी व मनिअप्पा के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के समक्ष धरना–प्रदर्शन किया.
माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक लगाने, गांव में गाड़ी धीमी गति से चलाने, थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने से लेकर रिपोर्ट देने, थाना में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की व थानाप्रभारी की जम कर आलोचना की.
कार्यक्रम को रंजीत कुमार, रंजीत कुमार राणा, अभिनंदन कुमार, हरे कृष्ण मोची, राम सगुन तांती, राम चंदर रजक सहित वक्ताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता हरे कृष्ण मोची व मंच संचालन राम चंदर रजक ने किया. बाद में प्रतिनिधिमंडल मांग पत्र को लेकर सीओ वीरेंद्र मोहन से मिला.