21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नंबर यूनिट को किया गया लाईटअप

चन्द्रपुरा चन्द्रपुरा थर्मल में ट्यूब लिकेज की वजह से गत 25 दिसंबर की सुबह से बंद युनिट संख्या तीन को आज देर शाम तक लाईटअप किया गया.चन्द्रपुरा थर्मल के परियोजना प्रमुख बीएन साह ने जानकारी देते हुए कहा, कि ट्यूब लिकेज के बाद युनिट संख्या तीन से बिजली उत्पादन शून्य हो गया था.तकनिकी खामियों को […]

चन्द्रपुरा चन्द्रपुरा थर्मल में ट्यूब लिकेज की वजह से गत 25 दिसंबर की सुबह से बंद युनिट संख्या तीन को आज देर शाम तक लाईटअप किया गया.चन्द्रपुरा थर्मल के परियोजना प्रमुख बीएन साह ने जानकारी देते हुए कहा, कि ट्यूब लिकेज के बाद युनिट संख्या तीन से बिजली उत्पादन शून्य हो गया था.तकनिकी खामियों को दुरूस्त कर लिया गया है. आज सीटीपीएस की तीन इकाईयों से लगभग 605 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था.चन्द्रपुरा थर्मल की युनिट संख्या एक से करीब 100 मेगावाट एवं नए प्लांट की युनिट सं0 सात से 252 मेगावाट तथा युनिट संख्या आठ से लगभग 253 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था. चन्द्रपुरा थर्मल के प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि प्लांट को सुचारू तरीके से चलाने के लिए रेलवे से प्रतिदिन कम से कम तीन रैक कोयले की आपूर्ति की जरूरत है. लेकिन इन दिनों कम रैक मिल पा रहा है. इस संबंध में चन्द्रपुरा थर्मल प्रबंधन ने रेलवे प्रबंधन से बातचीत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें