36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर चार : संत मेरी नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

19 बोक 50-उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य19 बोक 51-स्वागत गीत प्रस्तुत करती स्कूल की शिक्षिकाएं19 बोक 52- प्रेयर डांस प्रस्तुत करती छात्राएं19 बोक 53- मिले सुर मेरा तुम्हारा…19 बोक 54- एरोविक डांस प्रस्तुत करती छात्राएं19 बोक 55-कार्यक्रम में उमड़ी अभिभावकों की भीड़प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर चार एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में […]

19 बोक 50-उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य19 बोक 51-स्वागत गीत प्रस्तुत करती स्कूल की शिक्षिकाएं19 बोक 52- प्रेयर डांस प्रस्तुत करती छात्राएं19 बोक 53- मिले सुर मेरा तुम्हारा…19 बोक 54- एरोविक डांस प्रस्तुत करती छात्राएं19 बोक 55-कार्यक्रम में उमड़ी अभिभावकों की भीड़प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर चार एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को संत मेरी नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल के मानव संसाधन व शिक्षा विभाग के महाप्रबंधक बी मुखोपाध्याय, एमजीएम के प्राचार्य रेवरेंट फादर जैकब थॉमस, संत मेरी नर्सरी स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरेंट जॉबी पीटर ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री मुखोपाध्याय ने कहा : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ -साथ खेल कूद, नृत्य गान व अन्य प्रतियोगिताओं का होना अत्यंत जरूरी है. कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान से हुआ. नर्सरी कक्षा के बच्चों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. साथ ही कृष्ण लीला व कार्टून चरित्र ने दर्शकों को अत्यंत रोमांचित किया. एलकेजी समूह की ओर से प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. यूकेजी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका सिंड्रेला, बिहू नृत्य, मारूनी नृत्य व तराना नृत्य ने अद्भुत समा बांधा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें