19 बोक 03- दो अलग-अलग परीक्षाएं होंगी- ढाई घंटे में 150 सवालों के देने होंगे जवाबवरीय संवाददाता, बोकारोशिक्षक बनने की तैयारी में जुटे बोकारो के युवाओं के लिए खुशखबरी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने गुरुवार को पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य योग्यता सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीटीइटी) का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीटीइटी 22 फरवरी 2015 को आयोजित किया जायेगा. पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा तक शिक्षकों के लिए दो अलग-अलग परीक्षाएं होंगी. सीबीएसइ साल में दो बार सीटीइटी आयोजित करता है. सीटीइटी के लिए सीबीएसइ ने समय में बढ़ोत्तरी की है. 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी : पेपर-2 (छठी से आठवीं) 22 फरवरी सुबह 9:30 से 12 बजे और पेपर-1 (एक से पांचवीं) दोपहर दो से 4:30 बजे तक होगा. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जनरल कैटेगरी में एक पेपर के 600 और दोनों पेपर के लिए 1000 रु पये फीस देनी होगी. एससी-एसटी कैटेगरी में फीस 300 और 500 रु पये तय की गयी है. बॉक्सअभ्यर्थी रखें ध्यान – आठ जनवरी तक वेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीटीइटी डॉट एनआइसी डॉट इन’ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.- 10 जनवरी दोपहर एक बजे तक फीस जमा होगी.- 16 जनवरी को अभ्यार्थियों की जानकारी ऑनलाइन होगी.- आवेदन में रही गलितयां 16 से 23 जनवरी तक ऑनलाइन ठीक की जा सकेंगी.- दो फरवरी से ऑनलाइन प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकेगा.- ऑनलाइन आवेदन करते हुए स्कैन फोटो और हस्ताक्षर की जरूरत होगी.
BREAKING NEWS
सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट 22 फरवरी को
19 बोक 03- दो अलग-अलग परीक्षाएं होंगी- ढाई घंटे में 150 सवालों के देने होंगे जवाबवरीय संवाददाता, बोकारोशिक्षक बनने की तैयारी में जुटे बोकारो के युवाओं के लिए खुशखबरी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने गुरुवार को पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य योग्यता सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीटीइटी) का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement