27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास की बेटी नीता यूनिवर्सिटी टॉपर

स्नातक पार्ट-3 का परिणाम घोषित, इतिहास प्रतिष्ठा मेंबोकारो : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में चास की बेटियों ने कमाल किया है. नीता कुमारी इतिहास-प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी टॉपर बनी है. चास की ही बेटी अंबिका कुमारी इतिहास-प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी में तीसरे स्थान पर रही. नीता व अंबिका विस्थापित महाविद्यालय-बालीडीह की छात्र हैं. […]

स्नातक पार्ट-3 का परिणाम घोषित, इतिहास प्रतिष्ठा में
बोकारो : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में चास की बेटियों ने कमाल किया है. नीता कुमारी इतिहास-प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी टॉपर बनी है. चास की ही बेटी अंबिका कुमारी इतिहास-प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी में तीसरे स्थान पर रही. नीता व अंबिका विस्थापित महाविद्यालय-बालीडीह की छात्र हैं.

नीता व अंबिका ने कॉलेज के साथ-साथ बोकारो का भी मान बढ़ाया है. नीता ने बताया : दादाजी परशुराम गिरि, मां रीता गिरि व पिता हरेंद्र कुमार गिरि ने पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया. उसी का परिणाम आज सामने हैं. नीता एक बहन व दो भाई है.

विस्थापित कॉलेज का बढ़ा कद

स्नातक पार्ट-3 में इतिहास-प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी टॉपर व यूनिवर्सिटी थर्ड रैंक देने के बाद विस्थापित कॉलेज-बालीडीह का कद बढ़ गया है.

इससे पहले इंटर में कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने झारखंड में छठा, सातवां व नौवां स्थान प्राप्त किया था. कला संकाय में कॉलेज के विद्यार्थी राज्य में तीसरे व पांचवें स्थान पर रहे. वर्ष 2012 में कॉलेज की छात्र स्नातक पार्ट-3 में यूनिवर्सिटी टॉपर बनी थी. कॉलेज के रिजल्ट में गुणात्मक सुधार आया है.
– सुनील तिवारी –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें