बोकारो: चिन्मय मिशन व चिन्मय स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सात जुलाई को ‘युवा मार्गदर्शन कैंप’ सेक्टर 5डी/2061 स्थित चिन्मय मिशन में लगाया जायेगा. इसमें बोकारो के बाहर से आये विद्यार्थियों की समस्या व उसके समाधान पर विचार होगा.
कैंप सुबह 8.30 से लेकर शाम 4.30 बजे तक चलेगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बाहरी विद्यार्थियों को बोकारो में रहने की ट्रिक व तकनीक बतायेंगे. कैंप में चिन्मय के साथ-साथ बोकारो के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे.
कैंप में डॉ सुधीर ‘यूथ साइकोलॉजी’, चिन्मय मिशन की आचार्या ब्रह्नाचारिणी सुचेता चैतन्य सफलता व असफलता, डॉ एके डेम स्वास्थ्य, इंजीनियर चित्र पराशर व इंजीनियर अरुणोश मयंक कॅरियर काउंसेलिंग, इंजीनियर उज्जवल व इंजीनियर सुदीप ‘टाइम मैनेजमेंट’ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम में बोकारो के विभिन्न स्कूलों के वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने बोकारो से बाहर से आकर 11वीं क्लास में नामांकन लिया है. उनके समक्ष उत्पन्न समस्याओं का निराकरण होगा.
नेत्र ऑपरेशन शिविर
पेटरवार त्न पेटरवार स्थित पूतजम चक्षु चिकित्सालय में शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. उद्घाटन मंगलाचरण की प्रस्तुति कर साध्वी दर्शनाबाई ने किया. शिविर में झारखंड व बिहार से आये 14 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन डॉ डीके गुप्ता ने किया. इस दौरान लेंस का प्रत्यारोपण भी किया गया. शिविर को सफल बनाने में कल्पना बनर्जी, नरेश प्रसाद, सुधीर कुमार, भुनेश्वर, मंजू लकड़ा, नेहा कुमारी, प्रीतम पांडेय आदि का योगदान रहा.