16 बोक 41 – कार्यशाला में मंचासीन प्रमुख सीओ बीटीएम सीआइ व अन्यप्रखण्ड स्तरीय रबी महोत्सव व कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, दुगदाचंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को कृषि विभाग बोकारो की ओर से किया गया़ कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार महतो ने की, जबकि संचालन कृषि मित्र रोहित कुमार महतो ने किया़ कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि चंद्रपुरा अंचलाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने शिरकत की़ उन्होंने कहा कि किसान कृषि कार्य के लिए केसीसी ऋण लेकर खेती करें़ फसलों को बेच कर होने वाले मुनाफे से बैंक का ऋण समय पर चुकता करे़ प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार महतो ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि से प्रभावित होती है़ महंगाई पर नियंत्रण के लिए कृषि की अहम भूमिका है़ सभी प्रखंडों में एग्री क्लिनिक की स्थापना की जा रही है़ इस अवसर पर बीटीएम बबलू सिंह ने रबी फसलों में होने वाली बीमारियों की पहचान एवं रोक थाम के लिए कीटनाशक दवाओं की जानकारी दी़ प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरत यादव, अंचल निरीक्षक रबींद्र कुमार, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयप्रकाश, देवनगर दुगदा नागरिक मंच के अध्यक्ष संतोष गिरि सागर, जनसेवक अभिषेक कुमार, अशोक गोप, कृषक मित्र रामप्रवेश मुर्मू, भरत लाल महतो, दयाल तुरी, डालो राम, श्रीकांत वर्मा, शोभाराम महतो, बोधी राम, फनी लाल, मनोज कुमार समेत कई अन्य कृषक उपस्थित थे
BREAKING NEWS
चंद्रपुरा में रबी महोत्सव सह कार्यशाला
16 बोक 41 – कार्यशाला में मंचासीन प्रमुख सीओ बीटीएम सीआइ व अन्यप्रखण्ड स्तरीय रबी महोत्सव व कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, दुगदाचंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को कृषि विभाग बोकारो की ओर से किया गया़ कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार महतो ने की, जबकि संचालन कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement