बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान प्रतीक बब्बर की आने वाली फिल्म इसक के ट्रेलर को देखकर काफी खुश हुए. बताया जाता है कि प्रतीक बब्बर ने सलमान खान को एक मैसेज भेजकर अपनी फिल्म के ट्रेलर को देखने की गुजारिश की थी.
सलमान उस समय हैदराबाद में अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे थे. बताया जाता है कि सलमान मुंबई लौटे तो उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा और इस फिल्म में प्रतीक के फिजिक की काफी तारीफ की.
सलमान ने प्रतीक को फोन कर इस फिल्म के लिये बधाई दी. सलमान खान प्रतीक बब्बर को स्क्रीन पर देखकर काफी भावुक हो गए. इस बारे में प्रतीक ने कहा कि मैं सलमान का बहुत बड़ा फैन हूं और उनकी प्रशंसा मेरे लिए बहुत है.
गौरतलब है कि रोमियो जूलियट की प्रेमकथा की पृष्ठभूमि पर बनी इसक में प्रतीक बब्बर के अलावा एल्विन शर्मा, रवि किशन, राजेश्वरी सचदेवा, मकरंद देशपांडे और नीना गुप्ता की मुख्य भूमिका है. इसक 26 जुलाई को प्रदर्शित होगी.