15 दिसंबर तक 61.73 लाख टन कोल प्रोडक्शन संवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी एरिया ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से 15 दिसंबर तक लक्ष्य से अधिक लेकिन गत वर्ष से कम कोयले का उत्पादन किया है. 15 अप्रैल तक कुल 61 लाख 73 हजार एमटी कोयले का उत्पादन किया, जबकि इस अवधि तक का लक्ष्य 60 लाख 43 हजार एमटी था. यानी लक्ष्य से करीब एक लाख 30 हजार एमटी ज्यादा उत्पादन किया है. गत वर्ष इस अवधि तक कुल 67 लाख 63 हजार एमटी कोल प्रोडक्शन हुआ था. इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से 15 दिसंबर तक 45 लाख 62 हजार घन मीटर टन ओबी का उत्पादन किया गया, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक कुल 70 लाख 85 हजार घन मीटर टन ओबी का उत्पादन हुआ था. एरिया की एसडीक्यू थ्री (तारमी परियोजना) ने सबसे ज्यादा 32 लाख एमटी कोल उत्पादन किया, वहीं एसडीक्यू वन (कल्याणी परियोजना) ने 12 लाख एमटी, अमलो ने 14 लाख एमटी तथा ढोरी परियोजना ने दो लाख 55 हजार एमटी कोयले का उत्पादन किया है. ढोरी एरिया को चालू वित्तीय वर्ष में 95 लाख एमटी कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. गत वित्तीय वर्ष मंे इस एरिया ने करीब 10 मिलियन टन (100 लाख टन) कोयले का उत्पादन कर करीब सात सौ करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. इस वर्ष भी यह एरिया करोड़ों के मुनाफे की ओर अग्रसर है. कोट—चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एरिया निश्चित रूप से निर्धारित उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगा. महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी के कुशल नेतृत्व मंे यह एरिया गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोयला उत्पादन मंे पूरे सीसीएल मंे बेहतर प्रदर्शन करेगा.जीएस भाटी, एजीएम, ढोरी
ढोरी ने किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन
15 दिसंबर तक 61.73 लाख टन कोल प्रोडक्शन संवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी एरिया ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से 15 दिसंबर तक लक्ष्य से अधिक लेकिन गत वर्ष से कम कोयले का उत्पादन किया है. 15 अप्रैल तक कुल 61 लाख 73 हजार एमटी कोयले का उत्पादन किया, जबकि इस अवधि तक का लक्ष्य 60 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement