नावाडीह : डुमरी में 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने सोमवार को कटघरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा : नावाडीह में विकास के नाम पर भारी लूट हुई है. एक भी इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड या नया राशन कार्ड नहीं बना. प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो किसानों के खेत में पानी तथा युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योग की स्थापना की जायेगी. पूरे डुमरी विस को एक मॉडल विधानसभा का रूप दिया जायेगा. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह, निर्मल महतो, साधु महतो, प्रदीप वर्मा, मोहन महतो, रामेश्वर महतो, प्रभु महतो, गुणेश्वर महतो, हेमंती देवी, देवानंद महतो, गणेश कांदू आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व श्री महतो ने भलमारा, जुनोडीह, लेंबोडीह आदि गांवों में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.