36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित का बेटा ही समझेगा विस्थापितों का दर्द : मंजूर

08 बोक 03 – जनसंपर्क अभियान के दौरान मंजूर अंसारी व विस्थापित नेताबोकारो. विस्थापित का बेटा ही विस्थापितों दर्द समझ सकता है. चुनाव में हर पार्टी को विस्थापितों की याद आती है. चुनाव के होते ही उन्हें विस्थापितों को भूल जाती है. यह बातें बोकारो विस से कांग्रेस के उम्मीदवार मंजूर अंसारी ने कही. श्री […]

08 बोक 03 – जनसंपर्क अभियान के दौरान मंजूर अंसारी व विस्थापित नेताबोकारो. विस्थापित का बेटा ही विस्थापितों दर्द समझ सकता है. चुनाव में हर पार्टी को विस्थापितों की याद आती है. चुनाव के होते ही उन्हें विस्थापितों को भूल जाती है. यह बातें बोकारो विस से कांग्रेस के उम्मीदवार मंजूर अंसारी ने कही. श्री अंसारी सोमवार को बोकारो के उत्तरी क्षेत्र के गांवों में विस्थापित संयुक्त परिवार के नेताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. श्री अंसारी ने कर्माटांड़, आगरडीह, धनधरी, वास्तेजी, पीपराटांड़, महेशपुर, शिबूटांड़, कनारी, तुपकाडीह, मानगो, झींकलोपा, पुरनाटांड़, गोड़ाबाली, कुंडोरी, सुयाडीह, धतकीडीह, कोराडीह आदी गांवों का दौरा किया. मौके पर गुलाब चंद्र, सहदेव साव, बैधनाथ बेसरा, रघुनाथ महतो, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, गणेश्वर महतो, मुरशीद आलम आदि मौजूद थे.तकनीक के सहारे चुनाव प्रचार : कांग्रेस ने प्रचार में सभी पार्टी को पटखनी देने के लिए उच्च तकनीक से लैस दो प्रचार रथ को उतारा है. श्री अंसारी ने कांग्रेस का झंडा दिखा कर रथ को रवाना किया. रथ में बढ़े आकार की एलसीडी स्क्रीन के साथ हाइ क्वालिटी के साउंड की स्पीकर लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें