Advertisement
खाक होने से बच गयी कोयला लदी मालगाड़ी
गोमो : सीआइसी सेक्शन के भंडारीदह से टंडा जा रही कोयला लदी मालगाड़ी रविवार की सुबह कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण खाक होने से बच गयी. मालगाड़ी की 17 बोगियों में आग लगी थी. साढ़े ग्यारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार कोयला लदी टंडा स्पेशल मालगाड़ी […]
गोमो : सीआइसी सेक्शन के भंडारीदह से टंडा जा रही कोयला लदी मालगाड़ी रविवार की सुबह कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण खाक होने से बच गयी. मालगाड़ी की 17 बोगियों में आग लगी थी. साढ़े ग्यारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार कोयला लदी टंडा स्पेशल मालगाड़ी भंडारीदह से शनिवार की देर रात खुल कर रविवार की सुबह 3.25 बजे गोमो पहुंची. इससे पहले ही मालगाड़ी के गार्ड एके सिंह ने विभाग को 14 बोगियों से धुआं निकलने की सूचना दी, जिससे गोमो से लेकर धनबाद तक खलबली मच गयी. विभागीय आदेश पर दुर्घटना राहत यान के कर्मचारी मालगाड़ी के गोमो आने के पहले अप यार्ड पहुंच गये.
मालगाड़ी को अप यार्ड की पांच नंबर लाइन पर रोका गया. कर्मचारियों ने जांच में 17 बोगियों से धुआं निकलते पाया. मालगाड़ी के इंजन से 28, 29, 31, 40, 41, 43, 44, 45, 48, 49, 50वीं तथा गार्ड ब्रेकयान से छह बोगी में तेज धुआं निकल रहा था.
इंजन से 28, 29, 44 व 45वीं बोगी में कोयला जल कर लाल हो गया था. टीआरडी विभाग के कर्मियों ने सुबह चार बजे ओवरहेड तार से विद्युतापूर्ति रोक दी. इसके बाद दुर्घटना राहत यान के कई कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये. रविवार की दोपहर 3.30 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों-कर्मियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement