07 बोक 33-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण व अन्य प्रतिनिधि, बोकारो भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान श्री नारायण ने कई गांवों में युवाओं के साथ बैठक की. उन्होंने उनसे भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा : झारखंड का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती हैं. इसके लिए आप लोग भाजपा को वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें. श्री नारायण ने कहा : विस्थापितों की समस्या यहां के पूर्व जन प्रतिनिधियों की वजह से कायम है. विस्थापित समस्याओं को दूर करने के लिए कोई नेता ईमानदारी से प्रयास नहीं किया है. अगर हमें मौका मिला, तो विस्थापितों को हक-अधिकार दिला कर रहूंगा. यह मेरा वादा है. जन संपर्क में अजीत प्रसाद महतो, सुभाष महतो, राजेंद्र विश्वकर्मा, सुनील मोहन ठाकुर, रामदेव यादव, संजय त्याशी, श्याम कुमार मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.इन गांवों में चला जन संपर्क अभियान : सेक्टर तीन, बसंती मोड़, महुआर, जोशी कॉलोनी, सेक्टर नौ, चास, बालीडीह,चीरा चास, परसाबेड़ा, मांझीडीह, कोहिनुर, पुपुनकी, कालापत्थर, कुंहरी, निश्चितपुर, ब्राह्मण द्वारिका, खेदाडीह, कठुवारी, चिकसिया, सांगजोरी, झोपरो, बनसिमली, राधा नगर, श्यामपुर, गोस्वामी टोला बालीडीह, नरकेरा सहित दर्जनों गांव व कॉलोनी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
विस्थापित की समस्या दूर करेंगे : बिरंची
07 बोक 33-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण व अन्य प्रतिनिधि, बोकारो भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान श्री नारायण ने कई गांवों में युवाओं के साथ बैठक की. उन्होंने उनसे भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा : झारखंड का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement