35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों कांडों का वांछित मुकेश महतो पुलिस गिरफ्त में

06 बोक 05 – गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी जितेंद्र कुमार सिंह 06 बोक 06 – अभियुक्त के पास से बरामद सामग्री – चंद्रपुरा, बीटीपीएस, बेरमो व नावाडीह थाना में दर्जनों मामले दर्ज- चंद्रपुरा गश्ती दल ने एक को दबोचा, अन्य भागने में सफल रहे संवाददाता, बोकारोचंद्रपुरा, बीटीपीएस, बेरमो व नावाडीह थाना में दर्जनों मामलों […]

06 बोक 05 – गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी जितेंद्र कुमार सिंह 06 बोक 06 – अभियुक्त के पास से बरामद सामग्री – चंद्रपुरा, बीटीपीएस, बेरमो व नावाडीह थाना में दर्जनों मामले दर्ज- चंद्रपुरा गश्ती दल ने एक को दबोचा, अन्य भागने में सफल रहे संवाददाता, बोकारोचंद्रपुरा, बीटीपीएस, बेरमो व नावाडीह थाना में दर्जनों मामलों के वांछित मुकेश महतो को गिरफ्तार करने में चंद्रपुरा पुलिस को सफलता मिली है. मुकेश की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात हुई. इससे एक बड़े कांड का खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा अन्य मामलों की भी जानकारी मिलेगी. अन्य युवकों की तलाश शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे. गिरफ्तार युवक नावाडीह थाना क्षेत्र के जुरामना गांव का रहने वाला है. यह जानकारी बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में आयोजित पे्रस वार्ता में दी. श्री सिंह ने बताया : पांच दिसंबर की रात को चंद्रपुरा थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद दलबल के साथ गश्ती पर निकले थे. कारीपानी के समीप उन्होंने देखा : छह-सात युवक डीजल के बड़े-बड़े ड्रम के साथ जा रहे हैं. गश्ती दल को देखते ही सभी युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक मुकेश महतो को पकड़ लिया. युवक के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक प्लास, एक स्लाइरिंच, एक रेती सहित एक मोबाइल भी मिला. मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार मुकेश महतो को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें