गोमिया : डीएवी स्वांग मंे एक दिवसीय संस्कृत एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय पर पठन-पाठन में उत्कृष्टता के लिए झारखंड क्षेत्र 1 एवं 2 डीएवी विद्यालय के कुल 95 संस्कृत व हिंदी शिक्षकों ने भाग लिया.
इस दौरान कार्यशाला में वैश्विक स्तर पर हिंदी की बढ़ती गरिमा, हिंदी के प्रति छात्रों की अभिरुचि जगाना, रोजगार के क्षेत्र में हिंदी की संभावनाएं, छात्रों में अच्छे संस्कार डालने में हिंदी की भूमिका आदि पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित हुई. संस्कृत संबंधी कार्यशाला में संस्कृत शिक्षण में शिक्षकों की भूमिका, वर्तमान समय में संस्कृत की दशा-दिशा पर चर्चा हुई.
कार्यशाला विद्यालय के प्राचार्य एएन राउत राय की देखरेख मे संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्र से कार्यशाला में भाग लेने के लिए आये शिक्षाविदों में आरके सिंह, लालजी त्रिपाठी, विनय सिंह, मणिकांत मिश्र, पीसी मिश्रा, काशी नाथ सिंह, राकेश कुमार, जीसी पाठक, डॉ आर सी झा, मिथिलेश कुमार, विजय कांत झा, आरके पांडेय, एसके पांडेय, जयदेव मिश्र आदि प्रमुख थे.