21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैनामोड़ रन फॉर स्टेबल गवर्नमेंट कल

जैनामोड़ : प्रभात खबर की मुहिम आओ हालात बदले के तहत 26 नवंबर को जैनामौड़ में रन फॉर स्टेबल गवर्नमेंट का आयोजन किया गया है़ जैनामोड़ में यह दौड़ एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ (बांधडीह) से सुबह आठ बजे शुरू होगी. जैनामोड़ मुख्य चौक (राष्ट्रीय उच्च पथ 320) होते हुए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जैनामोड़ (टाड़मोहनपुर) तक […]

जैनामोड़ : प्रभात खबर की मुहिम आओ हालात बदले के तहत 26 नवंबर को जैनामौड़ में रन फॉर स्टेबल गवर्नमेंट का आयोजन किया गया है़ जैनामोड़ में यह दौड़ एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ (बांधडीह) से सुबह आठ बजे शुरू होगी. जैनामोड़ मुख्य चौक (राष्ट्रीय उच्च पथ 320) होते हुए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जैनामोड़ (टाड़मोहनपुर) तक पहुंचेगी.

मौके पर जिला व अनुमंडल के आला अधिकारी समेत प्रखंड के अधिकारी भी शामिल होंगे. इन संगठनों ने दी सहमति : दौड़ में शामिल होने के लिए जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, एनजेएस कॉलेज जैनामोड़, अंबिका पब्लिक स्कूल जैनामोड़, संत माइकल आवासीय पब्लिक स्कूल, वर्नवाल सेवा सदन, सोहन लाल आर्य महाविद्यालय कल्याणपुर, पीजीएच जैनामोड़, उवि बांधडीह, विस्थापित रक्षक मोरचा, भगत सिंह पब्लिक स्कूल, प्लस टू उवि पाथुरिया, केजीबीभी जरीडीह, राजपूत मुहल्ला नौजवान समिति, उत्क्रमित उवि बहादुरपुर, इंद्रधनुष आवासीय अनाथ विद्यालय जैनामोड़, मवि में मिश्रा साइड, जैना, बाराडीह, बांधडीह, आरएमएस कॉलेज पोंडा, नव युवक कला मंच, महिला विकास संघर्ष मोरचा जगासुर, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टाड़बालीडीह, अमर संस्कार कल्याण केंद्र जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड रोजगार सेवक संघ, माई लाइफ स्टाइल जैनामोड़ आदि ने सहमति दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें