बोकारो : राज्य में होने वाले प्रथम दो चरण के चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में पदस्थापित सैकड़ों सिपाही, हवलदार, जमादार व दारोगा को बाहर भेजा गया है. प्रथम व द्वितीय चरण का मतदान समाप्त होने के बाद चार दिसंबर तक सभी पुलिस कर्मी जिला में अपना योगदान देंगे. प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 520 सिपाही व हवलदार को गढ़वा व पलामू भेजा गया है.
94 जमादार व दारोगा को लातेहार भेजा गया है. प्रथम चरण के मतदान समाप्ति के बाद सभी पुलिस कर्मी द्वितीय चरण के मतदान के लिए खुंटी चले जायेंगे. 80 जमादार व दारोगा चुनाव ड्यूटी में चाईबासा चले जायेंगे. 14 पुलिस अधिकारी प्रथम चरण के मतदान के बाद बोकारो वापस चले आयेंगे.
चुनाव ड्यूटी में दूसरे जिला गये सभी पुलिस कर्मी बोकारो के विभिन्न थाना व पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80 कंपनी भी चुनाव के लिए बोकारो आयी है. फिलहाल इन पुलिस कर्मियों को भी आवश्यकता के अनुसार, चुनाव ड्यूटी में बाहर भेजा जा रहा है.
इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, जैप, सीमा सुरक्षा बल व सशस्त्र रिजर्व पुलिस बल के सैकड़ों जवान व अधिकारी भी राज्य में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये लगे हुए हैं. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ, जैप व सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को लगाया जा रहा है.