21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैनामोड़ : खुला मांग पत्र जारी करेगा महिला संघर्ष विकास मोरचा

जैनामोड़. महिला संघर्ष विकास मोरचा विधानसभा चुनाव 2014 में एक खुला मांग पत्र जारी करेगा. उक्त निर्णय शनिवार को उवि बांधडीह में आहूत मोरचा की एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मोरचा की अध्यक्ष पूनम देवी ने व संचालन चंपा देवी ने किया. बैठक में विस चुनाव को लेकर जोर-शोर से […]

जैनामोड़. महिला संघर्ष विकास मोरचा विधानसभा चुनाव 2014 में एक खुला मांग पत्र जारी करेगा. उक्त निर्णय शनिवार को उवि बांधडीह में आहूत मोरचा की एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मोरचा की अध्यक्ष पूनम देवी ने व संचालन चंपा देवी ने किया. बैठक में विस चुनाव को लेकर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, गांव-गांव में आम सभा कर लोगों की समस्याओं का आकलन करने, जागरूकता रैली निकालने, प्रत्याशियों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व महिला सुरक्षा की मांग करने आदि पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के विकास के लिए स्थिर व मजबूत सरकर की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग के प्रति जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये का भी जवाब मोरचा मांगेगा. मौके पर पिंकी देवी, गीता देवी, बांधडीह से बबीता देवी, सुशीला, संध्या, आशा, जयंती, चंपा, चंचला, बेली, जगासुर से खुदेश्वरी देवी, कुंती, उषा, वाराडीह से पिनु कुमारी, रानी, मूंगा, मालती, शीला आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें