जारंगडीह. भाकपा की चुनावी सभा गुरुवार को यूसीडब्लूयू कार्यालय जारंगडीह मंे सुरेश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर यूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि बेरमो को बचाने के लिए बदलाव जरूरी है. 25 वर्षों से कब्जा मुक्त होने को बेरमो आतुर है. कई कोलियरियां बंद हुई. यहां का कोयला स्थानीय पावर प्लांटों के बजाये मैथन व चासनाला भेजा जा रहा है. लोकल सेल को कोयला नहीं मिल रहा है, जबकि रैक से कोयला भेजा जा रहा है. भाकपा का नारा है बचाओ कोलियरी, खोलो कोलियरी. झारखंड व बेरमो में बाप-बेटे की सरकार चल रही है. भाकपा प्रत्याशी सीएस झा का जीवन खुली किताब है. नामांकन से पहले उनका बैंक एकाउंट नहीं था. अतिक्रमण के खिलाफ भाकपा लड़ाई लड़ी. पार्टी असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड रही है. भाकपा प्रत्याशी चंद्रशेखर झा ने कहा कि लूट के चेहरे को बेनकाब करना है. धनबल का मुकाबला जनबल से होगा. भाकपा राज्य पार्षद सुजीत कुमार घोष ने कहा कि पार्टी ने जुझारू व संघर्षशील व्यक्ति को मैदान में उतारा है. सभा को मोहन सिंह, मो शाहजहां, जवाहर लाल यादव, ब्रज किशोर सिंह, नवीन पाठक, फुसरो नप चैयरमैन नीलकंठ रविदास, जिप सदस्य आफताब आलम खान ने भी संबोधित किया. मौके पर रामेश्वर साव, अरुण सेन गुप्ता, भीम महतो, कल्याण पटेल, एसके आचार्या, बीके झा, पीपी मुखर्जी, आनंद विद्यार्थी, स्वपन मुखर्जी, बलराम नायक, सोन सिंह गौड़, सुखु पटेल, सुखराम, सुरेश शर्मा, निजाम अंसारी, खेमलाल महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बेरमो को बचाने के लिए बदलाव जरूरी : लखनलाल
जारंगडीह. भाकपा की चुनावी सभा गुरुवार को यूसीडब्लूयू कार्यालय जारंगडीह मंे सुरेश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर यूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि बेरमो को बचाने के लिए बदलाव जरूरी है. 25 वर्षों से कब्जा मुक्त होने को बेरमो आतुर है. कई कोलियरियां बंद हुई. यहां का कोयला स्थानीय पावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement