बोकारो: ओड़िशा के जिला नबरनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राज कुमार ने इ-मेल के जरिये बोकारो एसपी को शिकायत भेज कर एससी-एसटी एक्ट के तहत स्थानीय बीएस सिटी थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
मामले में राजेश्वर प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में बोकारो के एसपी ने स्थानीय बीएस सिटी थाना को एफआइआर दर्ज कर जांच करने व अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शाखा प्रबंधक राज कुमार के पिता एचएससीएल कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. पिता ने लीज के जरिये एक बी, आवास संख्या टी-10 आवंटित कराया है. उक्त आवास में बैंक प्रबंधक के माता व पिता रहते हैं. किसी काम से माता-पिता आवास से बाहर गये थे.
इसी दौरान अभियुक्तों ने जबरन आवास को अपने कब्जे में ले लिया. माता-पिता जब लौटे तो उन्होंने अभियुक्तों से आवास खाली करने को कहा. अभियुक्तों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर शाखा प्रबंधक के माता-पिता को गाली दी. मारपीट कर धमकी देकर आवास खाली करने से इनकार कर दिया.