बेरमो फोटो जेपीजी 13-18 विजेता टीम को पुरस्कार देते अतिथिचंद्रपुरा. स्थानीय फुटबॉल मैदान में चल रहे डीवीसी 30 वां अखिल घाटी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब सीटीपीएस चंद्रपुरा की टीम ने मैथन की टीम को दो गोल से हराकर जीत लिया़ मैथन की टीम कोई गोल नहीं कर पायी़ चंद्रपुरा टीम की ओर से 29 वें मिनट में रंजीत कच्छप ने पहला गोल दागा जबकि 40 वें मिनट में दिलीप मिंज ने दूसरा गोल किया़ इसके पूर्व अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया़ पुरस्कार सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन साह, निदेशक एसके चटर्जी, वरीय मुख्य अभियंता एम एम कुमार, जीपी सिंह ने प्रदान किया़ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने खेल की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डीवीसी के कर्मी हर क्षेत्र में आगे है़ मौके पर उपमुख्य अभियंता एमसी मिश्रा, सीएस त्रिपाठी, राकेश रंजन गोपाल राय चौधरी, बीएस उपाध्याय, आरबी चौबे, डा़ एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे़ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीटीपीएस टीम के नालू मुर्मू व मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार कोडरमा टीम के उत्कर्ष मिश्रा को मिला़ रेफरी व उपरेफरी की भूमिका जसबिंदर सिंह, प्रकाश महतो व उदय मिश्रा ने निभाया़ टूर्नामेंट के सफल आयोजन में तपन अधिकारी, बीबी सिंह, नीरज सिन्हा, मो़ तारिक, पी जाफर अशोक कुमार महतो, एमके सिंह, एमके झा, अजय दास, समीर अखौरी, बी महतेा शंकर पाठक, अनील कुमार सिंह आदि का योगदान रहा़
BREAKING NEWS
मैथन को हरा चंद्रपुरा ने जीता कप
बेरमो फोटो जेपीजी 13-18 विजेता टीम को पुरस्कार देते अतिथिचंद्रपुरा. स्थानीय फुटबॉल मैदान में चल रहे डीवीसी 30 वां अखिल घाटी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब सीटीपीएस चंद्रपुरा की टीम ने मैथन की टीम को दो गोल से हराकर जीत लिया़ मैथन की टीम कोई गोल नहीं कर पायी़ चंद्रपुरा टीम की ओर से 29 वें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement