चालक सहित मवेशी घायलबेरमो फोटो जेपीजी 12-10 पलटा पिकअप वैन 12-13 थाना में रखा गया जब्त जानवर 12-12 घायल चालक,12-11 घायल पप्पूप्रतिनिधि, चंद्रपुरा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मुंगो गांव में एक गाड़ी को धक्का देकर भाग रहा पिकअप वैन घटियारी गांव के पास बुधवार सुबह झाड़ी में पलट गया. इस घटना में वैन के चालक सहित गाड़ी में लदे दो गाय, दो बछड़ा चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के पप्पू यादव व सुनील यादव बिहार के जमुई से गाय खरीद कर पिकअप वैन नंबर (बीआर 46 बी-8069) से चंद्रपुरा ला रहे थे. इस दौरान मुगो गांव में वैन के धक्के से एक वाहन का शीशा टूट गया. इसके बाद चालक बबलू सिंह तेज गति से वैन लेकर भागने लगा. ग्रामीणों ने वैन का पीछा किया. पत्थरबाजी में वैन में बैठे पप्पू यादव घायल हो गये. पप्पू व सुनील ने चालक को गाड़ी रोकने कहा, लेकिन चालक ने बात नहीं मानी. यह देख दोनों गाड़ी से कूद गये. इससे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद वैन घटियारी गांव के पास पलट गया. ग्रामीणों ने गुस्से में आकर चालक की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और वैन व मवेशी को जब्त कर थाना ले गयी. मवेशियों को उसके मालिक के हवाले कर दिया. पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वैन मालिक को इसकी सूचना दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
गाड़ी को धक्का मार भाग रहा पिकअप वैन पलटा
चालक सहित मवेशी घायलबेरमो फोटो जेपीजी 12-10 पलटा पिकअप वैन 12-13 थाना में रखा गया जब्त जानवर 12-12 घायल चालक,12-11 घायल पप्पूप्रतिनिधि, चंद्रपुरा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मुंगो गांव में एक गाड़ी को धक्का देकर भाग रहा पिकअप वैन घटियारी गांव के पास बुधवार सुबह झाड़ी में पलट गया. इस घटना में वैन के चालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement