बोकारो विस चुनाव : मतदाताओं की रायबोकारो. आम चुनाव ऐसा मौका होता है, जब हर आम मतदाता खास बन जाता है. विधानसभा चुनाव की महक बोकारो की हर गली से आ रही है और इस बार भी हमने इन्हीं आम मतदाताओं से जानने की कोशिश की कि वे अपने ही जैसे मतदाताओं से क्या चाहते हैं, जिससे बाद में कोई किसी को दोष न दे सके :05 बोक 26 – डॉ प्रशांत चौरसियामत का सही प्रयोग करें14 वर्ष किसी भी प्रदेश के विकास के लिए काफी होता है. प्रदेश के विकास के लिए हमें अपने एक मत का सही-सही उपयोग करना होगा. साथ ही निष्पक्ष मतदान करने के लिए अन्य को भी प्रेरित करें.डॉ प्रशांत चौरसिया, दंत चिकित्सक, सिटी सेंटर, सेक्टर चार05 बोक 27 – सुजीत चौधरीईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में हो मतदानमतदाताओं को किसी के बहकावे में कभी आना नहीं चाहिए. अपने मत के प्रयोग के लिए पांच साल में एक बार मौका मिलता है. इस मौके की अहमियत को समझें. ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें.सुजीत चौधरी, सचिव, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो., बोकारो 05 बोक 28 – मदन कुमारमतदान उसी को, जो शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी लेशिक्षा व स्वास्थ्य के विकास के प्रति अभी किसी ने ईमानदारी पूर्वक पहल नहीं की है, जबकि इसकी बुनियाद पर ही समाज की इमारत खड़ी होती है. मतदान उसी को करें, जो शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी ले.मदन कुमार, वरीय शिक्षक, सेक्टर पांच, बोकारो बेरोजगारी समाप्त करे हमारा प्रतिनिधि05 बोक 29 – सरविंद सिंहक्षेत्र में अभी तक नये व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सही मौका नहीं मिला है. इसमें पहल की जरूरत है. राष्ट्र के विकास के लिए उद्योग की स्थापना जरूरी है. मतदान उसी को करें जो बेरोजगारी समाप्त करे.सरविंद सिंह, व्यवसायी, सिटी सेंटर, सेक्टर चार
BREAKING NEWS
हर आम मतदाता है खास…
बोकारो विस चुनाव : मतदाताओं की रायबोकारो. आम चुनाव ऐसा मौका होता है, जब हर आम मतदाता खास बन जाता है. विधानसभा चुनाव की महक बोकारो की हर गली से आ रही है और इस बार भी हमने इन्हीं आम मतदाताओं से जानने की कोशिश की कि वे अपने ही जैसे मतदाताओं से क्या चाहते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement