21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ददई दुबे

बोकारो: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अगला चुनाव लड़ूंगा. मंगलवार को बोकारो में गंगा दशहरा मनाऊंगा. ये बातें इंटक कार्यालय सेक्टर 3बी में विश्रमपुर के विधायक सह बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने सोमवार को पत्रकारों से कही. श्री दुबे ने बताया : बीएसएल की ओर से सेक्टर 3बी में […]

बोकारो: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अगला चुनाव लड़ूंगा. मंगलवार को बोकारो में गंगा दशहरा मनाऊंगा. ये बातें इंटक कार्यालय सेक्टर 3बी में विश्रमपुर के विधायक सह बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने सोमवार को पत्रकारों से कही.

श्री दुबे ने बताया : बीएसएल की ओर से सेक्टर 3बी में यूनियन कार्यालय आवंटित हुआ है, इसमें मंगलवार को सत्यनारायण भगवान की कथा होगी. इसमें कांग्रेसी व यूनियन नेता शामिल होंगे. श्री दुबे ने कहा : इंटक का कार्यालय मिलने से मजदूरों में खुशी की लहर है.

अब यूनियन का काम सुचारू रूप से होगा. मजदूरों की समस्याओं का समाधान होगा. पत्रकार सम्मेलन में बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी, डॉ इंद्रदेव पासवान, अजय कुमार चौबे, केशव पांडेय, लाल मोहन लायक, विमल कृष्ण चौबे, सफदर हुसैन, वीएस दुबे, मंजूर आलम, जमील अख्तर, छोटे लाल तुरी, कमल दुबे, राजू महतो, हबीबुल अंसारी, ताहिर अंसारी, अरुण मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें