पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सन्नी लियोन अपनी आने वाली फिल्मो में अब एक्शन करती नजर आएंगी. सन्नी लियोन ने हाल ही में पराग सांघवी के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है.
फिल्म निर्देशक देवांग ढ़ोलकिया ने कहा कि ‘जिस्म 2’ की शूटिंग के बाद मैं सन्नी से मिला था और फिल्म की एक कहानी सुनाई थी जिसे सन्नी ने बेहद पसंद किया था. फिल्म में आप सन्नी को नए अवतार में देख सकेंगे.
देवांग ढ़ोलकिया ने कहा कि हमारी फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में सन्नी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर होगी. उन्होंने कहा कि लोग सन्नी को फिल्म इंडस्ट्री में कुछ अलग देखना चाहते हैं और यह फिल्म सन्नी के इमेज को बदल देगी. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू की जा सकती है. बताया जाता है कि इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री के लिए मिनिषा लांबा का चयन किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सन्नी ने अपने कैरियर की शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी. सन्नी की आने वाली फिल्मों में एकता कपूर की ‘रागिनी एमएमएस 2’ प्रमुख है.